scorecardresearch
Advertisment

IPO 2021: 15 मार्च को कमाई का मौका, खुल रहे हैं 2 कंपनियों के आईपीओ; निवेश के पहले जानें सबकुछ

IPO Market: 15 मार्च को 2 कंपनियों लक्ष्मी आर्गनिक्स और क्राफ्ट्समैन आटोमेशन के आईपीओ खुल रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
laxmi organics and craftsman automation

IPO 2021: 15 मार्च को 2 कंपनियों लक्ष्मी आर्गनिक्स और क्राफ्ट्समैन आटोमेशन के आईपीओ खुल रहे हैं.

IPO Market: साल 2021 में आईपीओ मार्केट में जमकर हलचल देखने को मिल रही है. प्राइमरी मार्केट में तेजी को देखते हुए एक के बाद एक कंपनियां अपना आईपीओ ला रही हैं. अगर अबतक आप आईपीओ में पैसे लगाकर कमाई करने से चूक गए हैं तो आज सोमवार यानी 15 मार्च को आपके पास बेहतरीन मौका है. आज 2 कंपनियों लक्ष्मी आर्गनिक्स और क्राफ्ट्समैन आटोमेशन के आईपीओ खुल रहे हैं. लक्ष्मी आर्गनिक्स स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है तो क्राफ्ट्समैन आटोमेशन लीडिंग इंजीनियरिंग आर्गनाइजेशन है. अगर आप भी इनमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो पहले इसके बारे में हर बात जान लीजिए.

Craftsman Automation IPO

प्राइस बैंड: क्राफ्ट्समैन आटोमेशन लिमिटेड का आईपीओ के जरिए 824 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1488-1490 रु प्रति शेयर तय किया गया है. इस आईपीओ में 17 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. इस इश्यू में 150 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा, जबकि कंपनी के वर्तमान शेयरधारक 45,21,450 शेयरों का ऑफर फॉर सेल रखेंगे. 25 मार्च को कंपनी की लिस्टिंग शेयर बाजार में हो सकती है.

कौन कितना शेयर बेचेगा: इस इश्यू में कंपनी के प्रमोटर श्रीनिवासन रवी 1,30,640 शेयर बेचेंगे. जबकि निवेशक Marina III (Singapore) Pte Limited और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन भी ऑफर फॉर सेल के जरिए 15,59,260 और 14,14,050 शेयर बेचेंगे. इसके आलावा एक और निवेशक K Gomatheswaran भी 14,17,500 शेयर बेचेंगे. जबकि 150 करोड़ का फ्रेश शेयर जारी किया जाएगा. इस तरह से इश्यू का साइज 824 करोड़ रुपये का होगा. कंपनी इस आईपीओ के फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी.

कम से कम कितना निवेश: क्राफ्ट्समैन आटोमेशन लिमिटेड ने इस इश्यू के लिए लॉट साइज 10 शेयरों का रखा है. यानी कम से कम 10 शेयरों में निवेश करना जरूरी है. अपर प्राइस बैंड 1490 रुपये के लिहाज से निवेशकों को कम से कम 14,900 रुपये लगाना होगा. वहीं इसके बाद 10 के गुणक में निवेश किया जा सकता है. एक्सिस कैपिटल और IIFL Securities इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. जबकि Link Intime India Private Ltd इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

क्या करती है कंपनी: क्राफ्ट्समैन आटोमेशन लिमिटेड की शुरूआत 1986 में हुई थी. कंपनी लीडिंग इंजीनियरिंग आर्गनाइजेशन है, जो कई तरह के इंजीनियरिंग प्रोडक्ट के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में लगी है. ट्रैक्टर सेग्मेंट में सिलिंडर ब्लॉक्स के मयाीनिंग में यह लीडिंग कंपनी है. 7 शहरों में कंपनी की 12 उत्पादन इकाइयां हैं.

क्लाइंट लिस्ट: Daimler India, Tata Motors, Tata Cummins, Mahindra & Mahindra, Simpson & Co, TAFE Motors and Tractors, Escorts, Ashok Leyland, Perkins, Mitsubishi Heavy Industries, TVS Motor, Royal Enfield, John Deere और JCB India कंपनी के क्लाइंट की लिस्ट में शामिल हैं.

Laxmi Organic IPO

प्राइस बैंड: ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स का आईपीओ भी 17 मार्च तक खुला रहेगा. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129-130 रु तय किया है. इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं प्रमोटर्स येलो स्टोन ट्रस्ट द्वारा 300 करोड़ के शेयरों की बिक्री आफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी. बता दें कि लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ लॉन्च करने से पहले प्री आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

कम से कम कितना निवेश: लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ के लॉट साइज 115 शेयरों का तय किया है. अपर प्राइस बैंड 130 रुपये के लिहाज से इस आईपीओ में कम से कम निवेशकों को 14950 रुपये लगाना जरूरी है. इसके बाद 115 के गुणक में निवेश किया जा सकता है. एक्सिस कैपिटल और DAM कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.

फंड का इस्तेमाल: लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स द्वारा इस इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और फ्लोस्पेशलिटी केमिकल प्लांट तैयार करने के लिए किया जाएगा. साल 2012 में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने 82 करोड़ रुपये में इस कंपनी की 10.05 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी थी. लक्ष्मी ऑर्गेनिक्स देश की सबसे बड़ी इथाइल एसिटेट उत्पादक है, जिसके पास बाजार की 30 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी दिक्टीन डेरिवेटिव्स बाजार की भी अग्रिम खिलाड़ी है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में काफी अधिक अच्छी विविधता है.

30 देशों में पहुंच: कंपनी की पहुंच दुनिया के 30 देशों में है. इसमें चीन, नीदरलैंड्स, रूस, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. इसके प्रमुख ग्राहकों में अलेम्बिक फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब्स, हेटेरो लैब्स, लॉरस लैब्स, मैकलॉयड फार्मा, मायलैन लैब्स, यूनाइटेड फॉसफोरस जैसी दिग्गज मौजूद हैं.

Ipo
Advertisment