scorecardresearch
Advertisment

Mutual Funds: 2021 के लिए चुनें बेस्ट म्यूचुअल फंड, ये स्कीम 5 साल में पैसे कर चुकी हैं डबल

Best Mutual Funds To Invest In 2021: साल 2020 निवेशकों के लिहाज से उतार चढ़ाव भरा रहा है. खासतौर से इक्विटी या इक्विटी से जुड़े विकल्पों में.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Mutual Funds for 2021

Mutual Fund For 2021: साल 2020 निवेशकों के लिहाज से उतार चढ़ाव भरा रहा है. खासतौर से इक्विटी या इक्विटी से जुड़े विकल्पों में.

Best Mutual Funds To Invest In 2021: साल 2020 खत्म होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं. यह साल निवेशकों के लिहाज से उतार चढ़ाव भरा रहा है. खासतौर से इक्विटी या इक्विटी से जुड़े विकल्पों में. कोराना महामारी के चलते बीते दिनों जिस तरह से बाजार में गिरावट आई, उससे इक्विटी म्यूचुअल फंडों का रिटर्न भी बिगड़ गया. 1 से 3 साल के रिटर्न पर असर ज्यादा दिखा है. ऐसे में साल के अंत में अपने पोर्टफोलियो का एक बार फिर आंकलन करने का समय आ गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना महामारी को पीदे छोड़ते हुए बाजार के हालात अच्छे हुए हैं. लॉर्जकैप के साथ अब मिडकैप और स्मालकैप स्कीमों में भी तेजी देखी जा रही है. ऐसे में साल 2021 के लिए कुछ बेहतर फंड पर नजर रखा जा सकता है. हमने यहां 5 साल के प्रदर्शन के आधार पर कुछ फंड की जानकारी दी है.

Large-Cap

एक्सिस ब्लूचिप फंड

5 साल का रिटर्न: 15 फीसदी

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2 लाख

लांच डेट: 1 जनवरी, 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 16%

मिनिमम निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम एसआईपी: 1000 रुपये

कुल एसेट्स: 18,283 करोड़ (31 अक्टूबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.55% (31 अक्टूबर, 2020)

रिस्क ग्रेड: लो

केनरा रोबेको ब्लूचिप फंड

5 साल का रिटर्न: 14.45 फीसदी

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.96 लाख

लांच डेट: 2 जनवरी, 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 14%

मिनिमम निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम एसआईपी: 1000 रुपये

कुल एसेट्स: 924 करोड़ (31 अक्टूबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.87% (31 अक्टूबर, 2020)

रिस्क ग्रेड: लो

Mid-Cap

एक्सिस मिडकैप

5 साल का रिटर्न: 15 फीसदी

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.03 लाख

लांच डेट: 1 जनवरी, 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 18.51%

मिनिमम निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये

कुल एसेट्स: 6,949 करोड़ (31 अक्टूबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.57% (31 अक्टूबर, 2020)

रिस्क ग्रेड: लो

DSP मिडकैप फंड

5 साल का रिटर्न: 14.32 फीसदी

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.95 लाख

लांच डेट: 1 जनवरी, 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 17.59%

मिनिमम निवेश: 500 रुपये

मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये

कुल एसेट्स: 8407 करोड़ (31 अक्टूबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.90% (31 अक्टूबर, 2020)

रिस्क ग्रेड: लो

Multi-Cap

Axis फोकस्ड 25

5 साल का रिटर्न: 16.54 फीसदी

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.15 लाख

लांच डेट: 1 जनवरी, 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 16.14%

मिनिमम निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये

कुल एसेट्स: 11895 करोड़ (31 अक्टूबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.66% (31 अक्टूबर, 2020)

रिस्क ग्रेड: एवरेज से कम

SBI फोकस्ड इक्विटी

5 साल का रिटर्न: 14 फीसदी

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 1.93 लाख

लांच डेट: 1 जनवरी, 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 14.51%

मिनिमम निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये

कुल एसेट्स: 10,620 करोड़ (31 अक्टूबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.80% (31 अक्टूबर, 2020)

रिस्क ग्रेड: एवरेज

Small-Cap

SBI स्मालकैप

5 साल का रिटर्न: 17 फीसदी

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.19 लाख

लांच डेट: 1 जनवरी, 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 24.73 फीसदी

मिनिमम निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये

एसेट: 5,424 करोड़ (31 अक्टूबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.96% (31 अक्टूबर, 2020)

रिस्क ग्रेड: एवरेज से कम

एक्सिस स्मालकैप

5 साल का रिटर्न: 15 फीसदी

5 साल में 1 लाख की वैल्यू: 2.01 लाख

लांच डेट: 29 नवंबर, 2013

लांच के बाद से रिटर्न: 22.32 फीसदी

मिनिमम निवेश: 5000 रुपये

मिनिमम एसआईपी: 500 रुपये

एसेट: 2984 करोड़ (31 अक्टूबर, 2020)

एक्सपेंस रेश्यो: 0.22% (31 अक्टूबर, 2020)

रिस्क ग्रेड: लो

टाइम होरिजन और रिस्क समझकर करें निवेश

BNP फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम का कहना है कि 2021 में बाजार का आउटलुक अच्छा दिख रहा है. बाजार में रिकवरी के साथ मिडकैप और स्मालकैप में भी तेजी दिखने लगी है. नए साल की बात करें जो निवेशक ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, उन्हें लॉर्जकैप और मल्टीकैप सेग्मेंट के अच्छी स्कीम को चुनना चाहिए. वहीं अगर निवेया का लक्ष्य लंबा है और कुछ जोखिम लेने को तैयार हैं तो मिडकैप और स्मालकैप में कम से कम 5 साल के लिए निवेया कर सकते हैं. हालांकि निवेश के पहले एक बार अपने स्तर पर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

(नोट: हमने यहां जानकारी फंड के प्रदर्शन के आधार पर दी है. बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एडवाइजर की सलाह लें.)

(Source: Value Research)

Reliance Mutual Fund
Advertisment